India head coach Ravi Shastri took a dig at the International Cricket Council on Sunday for changing the criterion for qualifying for the World Test Championship final midway during the cycle. Following the new system, India went down the table with an away series in Australia, followed by a home rubber against England on their schedule.
रवि शास्त्री ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफिकेशन मानदंड बदलने की आलोचना की और कहा कि विश्व संचालन संस्था को बार-बार नियम बदलने से बचना चाहिए। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का जब ऐलान हुआ था तो उस समय आइसीसी ने प्वाइंट्स टेबल में अंकों के हिसाब से टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल कराने का प्रस्ताव रखा था
#RaviShastri #ICC #WorldTestChampionship